
अलीगढ़ : जिले के थाना सासनीगेट क्षेत्र स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल मासूम छात्रा के प्राइवेट पार्ट से खून आने के बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को स्कूल को सील कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है.
पुलिस के मुताबिक, जिले के थाना सासनीगेट क्षेत्र स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली मासूम (3) के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है. परिवार ने बच्ची के साथ स्कूल में गलत हरकत करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा और स्कूल परिसर से सीसीटीवी फुटेज जब्त किए. एक सीसीटीवी में बच्ची के स्टूल से गिरने की बात सामने आई है.
परिजनों ने घटना को छुपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. कुछ लोगों ने पुतला दहन करने का भी प्रयास किया और कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा. फिलहाल स्कूल बंद है और पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन लापरवाही बरत रहा था.
एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि डायल-112 से मिली सूचना के बाद तुरंत एफआईआर दर्ज की गई है. स्कूल को अग्रिम मेडिकल रिपोर्ट आने तक सील कर दिया गया है. सभी संदिग्धों और गवाहों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.