
आगरा:- दयालबाग स्थित कबीर नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा कथा स्थल कबीर नगर से पंजाबी बाग, तुलसी बाग, पुष्पांजलि बाग होते हुए कथा स्थल तक निकाली गई।
दर्जनों पीत वस्त्र धारी महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा निकाली तो पूरा क्षेत्र भक्ति में डूब गया।
कथा के प्रथम दिवस पर व्यास पीठ से सुभाष कृष्ण महाराज ने गणेश पूजन, धुंधकारी,गोकर्ण चरित्र, भागवत के महात्म्य आदि कथाओं के प्रसंग सुनाए।
इस दौरान मुख्य यजमान कृष्णा देवी व शिवदयाल सारस्वत ने व्यास पीठ का पूजन कर आरती की। कलश यात्रा में भगवती प्रसाद शर्मा,यश सारस्वत,सोनू सारस्वत आदि प्रमुख सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद रहे।