
बुलंदशहर:-जिले के ग्राम सकोई अनूपशहर निवासी एक टैंट संचालक फार्म हाउस से कार्य समाप्त करने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गया,काफी जगह खोजबीन की लेकिन नहीं मिला बड़े भाई ने स्थानीय थाना अनूपशहर में गुमशुदगी की सूचना दी है ,पुलिस भी जांच पड़ताल में लग गई है ।
जानकारी के अनुसार ,जनपद बुलंदशहर के ग्राम सिकोई अनूपशहर निवासी पवन कुमार ने बताया कि मेरा छोटा भाई अनिल कुमार लगभग 7 वर्षों से अनिल कश्यप टैंट हाउस के नाम से अनूपशहर में अपनी फर्म चला रहा है ।दिनांक 19 अप्रैल शनिवार को दिवान फार्म हाउस में टैंट और डेकोरेशन का कार्य हुआ ।इसके बाद 20 अप्रैल रविवार को सुबह 03 बजे फार्म हाउस से कार्य का पेमेंट हुआ था ।उसके बाद मैंने अपने भाई को फोन किया तो उसका फोन बंद हो गया था ।फिर टैंट हाउस पर कार्य करने वाले सभी लोगों को सूचना दी ।लेकिन काफी खोजबीन के बाद अनिल कुमार का कोई पता नहीं लगा है ।गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए पवन कुमार ने थाना अनूपशहर में प्रार्थना पत्र दिया है ।पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है ।